¡Sorpréndeme!

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बीच Rajendra Koul Premi ने कैसे बांटा अपना दर्द | वनइंडिया

2025-04-23 33 Dailymotion

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (J&K) के पहलगाम(Pahalgam) में आतंकी हमले के बाद पूरा देश सदमे में है और लोगों में इसे लेकर भारी गुस्सा भी है। हमने इस मुद्दे पर राजिंदर कौल प्रेमी (Rajendra Koul Premi)से ख़ास बातचीत की। राजिंदर कौल प्रेमी (Rajendra Koul Premi) गांधीवादी और कश्मीरी कवि अमर शहीद सर्वानंद कौल (Sarwanand Koul Premi) प्रेमी के बेटे हैं। सर्वानंद कौल (Sarwanand Koul Premi) कश्मीरियत के लिए सब कुछ करने वाले थे। गंगा जमुनी तहजीब के अगुवा थे,साथ ही स्वतंत्रता सेनानी भी थे। कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उनकी जान ले ली थी। पहलगाम में भी इसी तरह से आतंकियों ने बेकसूर लोगों की जान ले ली,इस घटना से राजिन्दर कौर (Rajendra Koul Premi)बेहद आहत हैं, उन्होंने इस घटना को एक त्रासदी बताया। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान(Pakistan) को जिम्मेदार बताया। राजिंदर कौल प्रेमी (Rajendra Koul Premi) ने कहा कि पाकिस्तान से ये आतंकवाद आया और इसने ही कश्मीरियों का ब्रेनवॉश किया।

#rajendrakoulpremionpahalgamattack #pahalgam #jammukashmir #pakistan #pmmodi #amitshah #indianarmy #BreakingNews #pahalgamattack #sarwanandkoulpremi